एक्सप्लोरर
बांदा: शिक्षक दिवस कार्यक्रम से लौट रही छात्रा को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
बांदा में बेकाबू ट्रक ने एक छात्रा को रौंद दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशिक लोगों ने सड़क जाम कर दी।

उन्होंने बताया ‘‘घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया।’’
सिंह ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और एक मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
























बांदा, एजेंसी। चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी में शिक्षक दिवस समारोह से घर लौट रही बारहवीं कक्षा की एक छात्रा को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। कर्वी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया ‘‘गुरुवार को जनसेवा इंटर कॉलेज में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा कीर्ति पांडेय (18) शिक्षक दिवस समारोह से शाम करीब साढ़े तीन बजे शंकरबाजार स्थित अपने घर लौट रही थी। मंडी चौराहे में एक बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।’’