एक्सप्लोरर
UP News: कुर्की का नोटिस लगते ही 'डरे' सपा विधायक नाहिद हसन, रात को परिवार ने जमा कराया मंडी समिति का बकाया पैसा
UP News: कुर्की का नोटिस लगने के बाद कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन घबरा गए और उनके परिवार ने आनन फानन में ही देर रात को सारी बकाया राशि जमा करवा दी.

शामली
UP News: कैराना विधानसभा से सपा विधायक नाहिद हसन की सम्राट राइस मील पर कु्र्की का नोटिस लगते ही उनका परिवार घबरा गया और उन्होंने आनन फानन में ही देर रात को जाकर बकाया पैसे जमा करवा दिए. दरअसल सोमवार को प्रशासन ने नाहिद हसन की सम्राट राइस मील पर मंडी समिति का लाखों का रुपया बकाया होने की वजह से आरसी जारी कर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था, जिसके बाद उनके परिवार ने देर रात ही सारी बकाया राशि चुका दी. अब अधिकारियों का कहना है कि अब वैधानिक कागज की आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कुर्की के नोटिस से डरे नाहिद हसन
दरअसल, सोमवार शाम को जिलाधिकारी के आदेश पर सपा विधायक नाहिद हसन की सम्राट राइस मील पर मंडी समिति के 16,00,000 रुपये से ज्यादा बकाया जमा न कराने को लेकर आरसी जारी हुई थी. जिसके बाद राइस मील पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था. ये खबर जैसे ही मीडिया में आई इसे प्रमुखता के साथ दिखाया गया. जिसके बाद नाहिद हसन के परिवार ने मंडी समिति की सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया और फिर अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गए.
2019 से नहीं चुकाई थी बकाया राशि
वहीं इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है कि नाहिद हसन की राइस मील ने साल 2019 से मंडी समिति का बकाया भुगतान जमा नहीं कराया था जिसके बाद उनकी राइस मील पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था. लेकिन अब जब उन्होंने सारी बकाया राशि चुका दी है तो आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
जेल में बंद है नाहिद हसन
आपको बता दें कि कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन इन दिनों गुंडा एक्ट समेत कई धाराओं में जेल में बंद है. जेल में होने की वजह से उन्होंने अब तक विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ भी नहीं ली है और न ही उनकी जमानत हो पाई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL






















