Video: हालात का जायजा लेने पहुंचे विधायक जी फंसे, गनर बह गया, ऐसे बची जान, वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक हादसे का वीडियो सामने आया है, जहां पर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया अपने क्षेत्र का दौरा करने के लिए निकले थे, लेकिन इसी दौरान एक हादसा हो गया.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया बादल फटने के बाद अपने क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे, तभी वह पानी से भरा नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक खतरनाक हादसा हो गया. सुरेश गड़िया के गनर का पैर अचानक फिसल गया और वे पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए. इस भयावह घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जनिए पूरा मामला क्या है?
बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है और बागेश्वर जिले में बादल फटा है, जिसके कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच करकोट के विधायक सुरेश गड़िया आपदा प्रभावित गांव का हाल जानने पहुंचे थे और इसी दौरे के दौरान ये हादसा हुआ.
कपकोट से विधायक सुरेश चंद्र गड़िया अपने क्षेत्र में उफनती पहाड़ी नदी पार कर रहे थे, तभी उनका गनर तेज धारा में बह गया। विशेष आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों ने तुरंत कार्रवाई कर कुछ ही देर में उसे सुरक्षित बचा लिया। pic.twitter.com/ROItvoP9ut
— bhUpi Panwar (@askbhupi) August 29, 2025
बताया जा रहा है कि सुरेश गड़िया को एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों ने रस्सियों की मदद से नाला पार करवा दिया था, लेकिन उनके गनर का पैर फिसल गया और वह पानी में बह गया.
SDRF के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
हादसे के बाद मौके पर मौजूद कर्मियों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कुछ दूरी पर जाकर उसको सुरक्षित बचा लिया. गनर काफी दूर तक बहता चला गया था. अगर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती तो उसकी जान भी जा सकती थी. हादसे में विधायक का मोबाइल और गनर की कार्बाइन गन बह गई.
विधायक सुरेश गड़िया ने इस हादसे के बाद एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों की तारीफ की और कहा कि मैं अपने गनर की सुरक्षा के लिए इन कर्मियों का आभारी हूं. उनकी तुरंत कार्रवाई के कारण ही इतना बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड की थी और अब यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















