Shehnaaz Gill और Sidharth Shukla का सपना हुआ पूरा, इस प्रोजेक्ट में साथ रोमांस करते आएंगे नजर
'पंजाब की कटरीना' शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर जैसे ही ये जानकारी दी। फैन्स खुशी से पागल हो गए।

बिग बॉस (Bigg Boss) के हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और 'पंजाब की कटरीना' शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। इतना ही नहीं फैन्स बिग बॉस खत्म होने के बाद भी दोनों बेहद मिस करते हैं। फैन्स की बढ़ती मांग को देखते हुए सिडनाज (SidNaaz) की इस जोड़ी ने उन्हें एक बड़ा सरप्राइज दिया है।

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के फैंस के लिए बड़ी खबर है। हाल ही में दोनों की एक रोमांटिक फोटो इंटरनेट पर सामने आई है। दोनों पानी में भीगे हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री भी दिख रही है। फोटो के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की ये रोमांटिक फोटो उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो से है। आपको बता दें, फोटो में शहनाज पीले रंग की सलवार कमीज पहने हुए हैं। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला ने रेड कलर की टीशर्ट और ब्लैक जैकेट पहन रखी है। दोनों फोटो में आमने सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं।
फोटो में दोनों बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं। बरसात में यूं भीगती शहनाज और सिद्धार्थ को देख फैन्स क्रेजी हो गए और कॉमेंट्स की बारिश कर दी। इस म्यूजिक वीडियो को कौशल जोशी ने प्रड्यूस किया है, जबकि दर्शन रावल ने गाया है।

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में अपना लाइफ पार्टनर ढूंढ रही है। जैसा की आप सभी को पता है कि ये एक स्वयंवर शो है, जिसमें उन्हें अपने लिए पार्टनर की तलाश करनी है, लेकिन जैसे ही बिग बॉस खत्म हुआ शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ। मुझसे शादी करोगे में शहनाज ने कई बार कहा है कि वे सिद्धार्थ से एकतरफा प्यार करती हैं।
Maybe this is the song #SidNaaz! Haaye Sana, I so need to see you on youtube!#CongratsShehnaazFor4M pic.twitter.com/GPgmNQ4N8R
— Parminder 'Singh' (@parminder1397) March 15, 2020
आपको बता दें, शहनाज जहां सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पड़ गई हैं, वहीं सिद्धार्थ के दिल में शहनाज गिल के लिए ऐसी कोई फीलिंग्स नहीं है। सिद्धार्थ का साफ कहना है कि वो शहनाज को अपनी अच्छी दोस्त मानते हैं और कुछ नहीं। मुझसे शादी करोगे में शहनाज कई बार सिद्धार्थ को याद करती दिखी हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























