UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दावा- 10 मार्च को लखनऊ छोड़कर जा रहे होंगे मुनव्वर राणा
UP Elections: दिनेश शर्मा ने कहा कि मुझे इस बात का दुख होगा कि जब 10 मार्च को दोपहर तक चुनाव के परिणाम आ जाएंगे तब शाम तक मुनव्वर राणा लखनऊ छोड़कर जा रहे होंगे.

UP Assembly Election 2022: शाहजहांपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने तिलहर विधानसभा में प्रभावी मतदाता से संवाद किया. यहां उन्होंने शायर मुनव्वर राणा की योगी सरकार बनने पर यूपी छोड़ने वाले बयान पर कहा कि किसी बुजुर्ग व्यक्ति के उपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. उनसे बहुत पुराने संबंध हैं. निश्चित रूप से उनके कार्यक्रमों में जाता रहा हूं.
10 मार्च को राणा जा रहे होंगे- डिप्टी सीएम
दिनेश शर्मा ने कहा कि मुझे इस बात का दुख होगा कि जब 10 मार्च को दोपहर तक चुनाव के परिणाम आ जाएंगे तब शाम तक मुनव्वर राणा लखनऊ छोड़कर जा रहे होंगे. तब मुझे बहुत दुख होगा. योगी 10 मार्च को यूपी के दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.
कहा है तो छोड़ना तो पड़ेगा ही- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा, बीजेपी इसबार भी चुनाव जरूर जीतेगी. मुनव्वर राणा ने ऐसा कहा है कि अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे तो निश्चित रूप से बीजेपी जीतेगी. अगर कहा है तो छोड़ना तो पड़ेगा ही. उसके बाद दिनेश शर्मा ने प्रभावी मतदाता के साथ संवाद करके तिलहर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा को जिताने की अपील की. इसके बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने डोर टू डोर वोट भी मांगे.
क्या कहा था मुनव्वर राणा ने
बता दें कि शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ फिर से चुनाव जीतकर आते हैं तो मैं यूपी छोड़ दूंगा. बता दें कि मुनव्वर राणा रायबरेली के रहने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख की बात तो है लेकिन जब चिड़िया का घोसला खतरे में होता है तो वह भी अपना आशियाना छोड़ देती है. उन्होंने कहा था कि वे दिल्ली या कोलकाता चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: हमीरपुर सदर सीट से प्रत्याशी के लिए बीजेपी में मंथन जारी, सामने आया ये नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















