UP ELection 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद संजय निषाद ने साधा निशाना, पूछा- 5 साल तक सत्ता में क्यों रहे?
UP ELection 2022: योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे को लेकर संजय निषाद ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इतनी ही परेशानी थी तो वो 5 साल तक सत्ता में क्यों रहे?

UP ELection 2022: योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से यूपी की सियासत गरमा गई है. विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने मौर्य पर हमला किया है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा किअगर उन्हें इतनी ही आपत्ति थी तो आखिर पांच साल तक वो सत्ता में क्यों बने रहे?
संजय निषाद ने बोला हमला
संजय निषाद बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. संजय निषाद ने कहा कि "मौर्य के जाने से बीजेपी और उनके सहयोगी दलों पर खास असर नहीं को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. उन्होंने कभी भी दलितों और पिछड़ों की आवाज को उठाया ही नहीं था." संजय निषाद ने कहा कि मौर्य जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी रैली में मंच पर मौजूद थे तब भी उन्होंने सिर्फ तारीफें ही की थीं तो फिर अब ऐसा क्या हो गया है.
मौर्य के इस्तीफे से बीजेपी को झटका
इसके साथ ही संजय निषाद ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम अपनी इस बार करीब डेढ़ दर्जन विधायकों को चुनावी मैदान में उतारेंगे. इस बारे में हमारी बात हो गई है. दरअसल मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा देकर राजनीति में हलचल मचा दी थी. उनके साथ कई समर्थक विधायक भी इस्तीफा दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























