संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल का ट्रेलर हुआ रिलीज
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म मलाल का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। आपको बते दे इसमें जावेद जाफरी के बेटे मीजान और संजय लीला की भांजी शर्मिन सहगल नजर आ रही हैं।

एबीपी गंगा, संजय लीला भंसाली की अगामी फिल्म मलाल के साथ जल्द दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म से शर्मिन सहगल और मीजान जाफरी डेब्यू करेंगे। कुछ वक्त पहले ही इसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आया था। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में लव स्टोरी को दिखाया गया है। जिसमें एक लवर अपने प्यार के लिए कुछ भी कर बैठता है। ये फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होगी। अगर हम बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो फिल्म के ट्रेलर शुरुआत में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच काफी तकरार दिखाई जा रही है। इस लव स्टोरी में प्यार, तकरार और जुनून दिख रहा है। संजय लीला भंसाली की हर फिल्म की तरह इसके सीन काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। मराठी पृष्ठभूमि को दर्शाती ये फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। फिल्म के डायलॉग अच्छे लग रहे हैं। इसका म्यूजिक भी अच्छा लग रहा है। हालांकि, कहानी में कोई नयापन नजर नहीं आ रहा है।
आपको बता दें कि मीजान जाफरी एक्टर और डांसर जावेद जाफरी के बेटे हैं। वहीं, शर्मिन सहगल संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। भंसाली प्रोडक्शन की रोमांस से भरी इस फिल्म कोहोगी मंगेश हड़वाले डायरेक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि 2008 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने डेब्यू किया था। मलाल से भी संजय फिल्म इंड्रस्ट्री को दो नए चेहरे देंगे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























