Sammed Shikhar: 'श्री सम्मेद शिखरजी' को पर्यटन स्थल घोषित करने पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बाद मैनपुरी (Mainpuri) से सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने 'श्री सम्मेद शिखरजी' (Sammed Shikhar) पर प्रतिक्रिया दी है.

Sammed Shikhar: झारखंड (Jharkhand) में जैन (Jain) समुदाय के तीर्थ स्थल 'श्री सम्मेद शिखरजी' (Sammed Shikhar) को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में प्रतिवेदनों पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग 17 जनवरी को सुनवाई करेगा. वहीं 'श्री सम्मेद शिखरजी' को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बाद उनकी पत्नी और मैनपुरी (Mainpuri) से सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) का बयान आया है.
डिंपल यादव ने ट्वीट कर लिखा, "शांतिप्रिय जैन समाज का अपने पावन शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को बीजेपी सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में सड़कों पर आना एवं शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन करने पर बीजेपी सरकार द्वारा उन पर एफआइआर करना अन्याय है." उन्होंने कहा, "जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज जी का अपने तीर्थ को बचाने के लिए प्राण दे देना अत्यंत दुखदायी है. बीजेपी जैन तीर्थों की पवित्रता भंग न करे. हम जैन समाज की मांग के साथ हैं."
शांतिप्रिय जैन समाज का अपने पावन शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को भाजपा सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में सड़कों पर आना एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से विरोध-प्रदर्शन करने पर भाजपा सरकार द्वारा उन पर एफ़आइआर करना अन्याय है।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) January 5, 2023
क्या बोले सपा प्रमुख?
वहीं इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था, "शाश्वत जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में जैन मुनि सुज्ञेयसागर जी ने प्राण त्याग दिए. भावपूर्ण श्रद्धांजलि. जैन तीर्थों की शुचिता की रक्षा करना हम सबका दायित्व है. बीजेपी सरकार की हृदयहीनता से समस्त विश्व में भारत की पंथ निरपेक्ष छवि खंडित हुई है."
शाश्वत जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में जैन मुनि सुज्ञेयसागर जी ने प्राण त्याग दिए।भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 4, 2023
जैन तीर्थों की शुचिता की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। भाजपा सरकार की हृदयहीनता से समस्त विश्व में भारत की पंथ निरपेक्ष छवि खंडित हुई है। pic.twitter.com/ToKUeAUDza
'श्री सम्मेद शिखरजी' को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. पहले विरोध ‘उपवास व्रत’ कर रहे एक जैन मुनि का मंगलवार को जयपुर में निधन हो गया था. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग झारखंड में जैन समुदाय के तीर्थ स्थल पर 17 जनवरी को सुनवाई करेगा. उसने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के सचिव और झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को तलब किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















