Sambhal Violence Live: संभल हिंसा पर सियासत जारी, सपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा, डीएम बोले- किसी को घुसने नहीं देंगे
Sambhal Masjid Violence Live Updates: संभल जामा मस्जिद में सर्वे के बाद से ही तनाव का माहौल है. अभी तक इस हिंसा में 7 FIR हो चुकी है और 25 लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस ने दी है.

Background
Sambhal Violence Live Updates: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है. सर्वे के बाद जो रिपोर्ट तैयार की गई है वह 29 नवंबर के बाद कोर्ट में पेश किए जाएगी. इस दौरान जमकर आगजनी और प्रदर्शन हुए. वहीं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैें. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है, कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. शहर का इंटरनेट बंद कर दिया है और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि सीसीटीवी से प्रदर्शनकारियों की पहचान की जाएगी. दरअसल एक पक्ष का दावा है कि संभल जामा मस्जिद वाली जगह हरिहर मंदिर है. इसके लिए विष्णु शंकर जैन की अगुवाई में एक पक्ष कोर्ट पहुंचा और वहां से सर्वे का आदेश मिला.
संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची सर्वेक्षण टीम ने स्थानीय लोगों से पथराव बंद करने की अपील की. संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का कहना है, "कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी."
संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए जब सर्वेक्षण दल पहुंचा तो पथराव की घटना हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करते हुए दायर याचिका के बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया.
संभल के शाही जामा मस्जिद में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच सर्वेक्षण करने के लिए एक सर्वेक्षण दल पहुंचा. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया.
मैंने कभी किसी सर्वे की अनुमति नहीं दी- डीएम संभल
#WATCH संभल हिंसा पर डीएम संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा, "अपने ताजा बयान में जफर अली ने कहा है कि उन्होंने पुलिस को अपने हथियार इस्तेमाल करते देखा, फिर उन्होंने कहा कि पुलिस देसी हथियार इस्तेमाल कर रही थी और बाद में कहा कि उन्हें नहीं पता कि पुलिस ने कौन से हथियार इस्तेमाल किए।… pic.twitter.com/LkhGuEbE0a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2024
मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था- शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयानों के बारे में पूछताछ के बाद मस्जिद सदर प्रमुख और शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली ने कहा, "मुझे बुलाया गया था और मैं आ गया। अब मैं घर जा रहा हूं... मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस… pic.twitter.com/sPMhLw9fjw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















