सलमान खान 'सूर्यवंशी' और 'इंशाअल्लाह' में नहीं होने देगें टकराव
बॉक्सऑफ़िस पर 'सूर्यवंशी' और 'इंशाअल्लाह' में एक बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि 'इंशाअल्लाह' और 'सूर्यवंशी' दोनो फिल्में 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

एबीपी गंगा, सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत में कटरीना कैफ अनके साथा जोड़ी बनाते हुए दिखेंगी। तो वहीं, अक्षय कुमार के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगी। आरे वहां ऐसा लगता है कि भगवान कैट पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। लेकिन कैट के फैंस के लिए ये बैड न्यूज भी हो सकती है। खबर है कि बॉक्सऑफ़िस पर सूर्यवंशी और इंशाअल्लाह में एक बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि जहां सलमान खान और आलिया भट्ट की इंशाअल्लाह 2020 में ईद के दौरान रिलीज़ होगी तो वहीं अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी भी 2020 में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी और इसका ऐलान खुद अक्षय कुमार ने किया था। इसलिए बॉक्सऑफ़िस पर सूर्यवंशी और इंशाअल्लाह में एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन इस टकराव पर कैटरीना कैफ ने अपनी राय भी दी है। कैटरीना के लिए जितने सलमान स्पेशल हैं उतने ही अक्षय भी क्योंकि अक्षय के साथ कैटरीना ने कई हिट फ़िल्में दी है। सूर्यवंशी और इंशाअल्लाह की बॉक्सऑफ़िस टकराव पर कैटरीना ने कहा कि, सलमान को अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी दोनो पसंद है। उनका ये भी कहना है कि काम के मामले में सलमान हमेशा उन्हें सपॉर्ट करते हैं, इसलिए उन्हें नहीं लगता कि वह बॉक्स ऑफिस पर इंशाअल्लाह और सूर्यवंशी की भिड़ंत होने देंगे। कैटरीना के इस बयान से ऐसा लगता है कि आने वाले समय में दोनों फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव कर दिए जाएंगे। कैटरीना एक लंबे समय के बाद फ़िर से अक्षय के साथ सूर्यवंशी में दिखने वाली है और बड़े पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद भी किया जाता है। कटरीना कैफ अक्षय के साथ फिर से काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड है। उनका ये भी कहना है कि अक्षय कुमार उनके लिए बहुत लकी है और साथ ही मेरे लिए बहुत स्पेशल है। वहीं कैटरीना की फिल्म भारत फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















