एक्सप्लोरर
कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, आपस में भिड़े आधा दर्जन से अधिक वाहन, 5 घायल
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। हादसा कोहरे की वजह से हुआ जिसमें 5 लोग घायल हो गए।

मथुरा, एबीपी गंगा। कोहरे और ठंड की वजह से सड़क हादसों की घटनाओं में इजाफा हुआ है। घने कोहरे की वजह से बुधवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक के बाद एक करीब आधा दर्जन वाहन भिड़ गए। हादसे में करीब पांच लोग घायल हो गए।

सड़क हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना नौहझील क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 76 पर हुआ। हादसा घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड की वजह से हुआ।

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल प्लाजा पर भेजा गया है। कोहरे की वजह से पहले भी यमुना एक्सप्रेस वे पर कई हादसे हो चुके हैं।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















