Hardoi: शादी का झांसा देकर रेप, पूर्व चेयरमैन के घर बनाया बंधक, प्रेमी समेत सात पर केस दर्ज
Rape Case: हरदोई में शादी के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पिहानी कोतवाली में युवती ने प्रेमी सहित सात लोगों पर शारीरिक शोषण करने और बंधक बनाकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है.

Rape Case in Hardoi: हरदोई के पिहानी कोतवाली में एक युवती ने प्रेमी सहित सात लोगों पर शारीरिक शोषण करने और बंधक बनाकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लखीमपुर जिले की बरवर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन का नाम भी शामिल है. युवती ने पूर्व चेयरमैन के घर बंधक बनाने का आरोप लगाया है. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्यवाई की जा रही है. पिहानी कोतवाली में लिखाई गयी रिपोर्ट के मुतबाकि आनंद मोहन तिवारी निवासी गांव रैंगाई कोतवाली पिहानी के साथ युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों के परिवार वालों को थी. आरोप है कि आनंद मोहन तिवारी ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए. युवती का दावा है कि सबूत मौजूद हैं. कुछ वर्षों पहले आनंद मोहन की नौकरी सेना में लग गई. नौकरी लगने के बाद आनंद मोहन तिवारी ने मिलना बंद कर दिया. युवती ने कई बार आनंद को फोन कर शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन आनंद ने शादी से इनकार कर दिया. जब कभी फोन करने पर आनंद अपने परिवार के लोगों से बात करा देता है.
सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
आनंद के परिजन भी शादी से इनकार कर रहे हैं. युवती कई बार आनंद के घर पर गई. घर वालों ने शादी से इनकार करते हुए गाली गलौज कर भगा दिया. कुछ माह पहले आनंद के फूफा श्याम मिश्रा का युवती के पास फोन आया. उन्होंने बताया कि शादी के बारे में बात कर ली है. दोनों की शादी करवा देंगे. उन्होंने शादी की बात करने बरवर कस्बा बुलाया. आनंद के फूफा की बात का भरोसा कर बरवर चली गई. फूफा श्याम मिश्रा युवती को बरवर (लखीमपुर खीरी) के पूर्व चेयरमैन संजय के घर ले गए.
Prayagraj News: अस्पताल में नमाज पढ़ने पर नहीं हुई FIR, पुलिस ने खारिज किया ओवैसी का दावा
पूर्व चेयरमैन पर भी आरोप
घर पर एक कमरे में बंद कर युवती के साथ जोर जबरदस्ती की गई. विरोध करने पर उन्होंने गाली गलौज कर युवती की पीटाई भी की. युवती को सोशल मीडिया के जरिये रिश्तेदारी में बदनाम भी किया. बदनामी के बाद से पिता सदमे में हैं. पुलिस ने आनंद मोहन, सत्येंद्र तिवारी उर्फ भैयन निवासी रैंगाई कोतवाली पिहानी, श्याम मिश्रा निवासी मोहम्मदी खीरी, संजय शर्मा पूर्व चेयरमैन बरवर (खीरी), पिहानी निवासी दिव्या और आनंद मोहन के माता पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर में चोरी करने घर में घूसे बदमाश, गोली मारकर हुए फरार, एक की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















