रमजान पर उधम सिंह नगर का बाजार हुआ गुलजार, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी टोपी की भारी डिमांड
Uttarakhand News: रमजान पर उधम सिंह नगर के बाजार गुलजार हैं. इस साल में पाकिस्तानी टोपी, बांग्लादेशी टोपी, नग वाली टोपी, पहाड़ी टोपी की डिमांड ज्यादा है.

Udham Singh Nagar News: रमजान के महीने की शुरुआत होने के साथ ही उत्तराखंड के मैदानी जनपदों की बाजारों में चहल-पहल बढ़ चुकी है. सुबह से लेकर शाम तक ग्राहक बड़ी संख्या में बाजार में पहुंचकर टोपी, कुर्ता पजामा और फलों की खरीदारी करते नजर आते हैं. बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर काशीपुर बाजपुर जयपुर गदरपुर कि छात्र सितारगंज और खटीमा के बाजारों में रमजान के महीने की शुरुआत के बाद बड़ी संख्या में बाजार में ग्राहक खरीदारी करने पहुंच रहें हैं. बाजार में पहुंचकर कर ग्राहक टोपी, कुर्ते-पायजामे, सूट, फल और खाने के अन्य आइटम की खरीदारी कर रहे हैं. रमजान पर बाजार में रौनक लौटने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं, व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार पिछले रमज़ान की तुलना में ज्यादा अच्छा कारोबार रहेगा.
ग्राहकों पसन्द आ रही बांग्लादेशी व पाकिस्तानी टोपी
रमज़ान के महीने के बड़ी संख्या में लोगों बाजार में पहुंचकर टोपी की खरीदारी करते हैं. इस साल में पाकिस्तानी टोपी, बांग्लादेशी टोपी, नग वाली टोपी, पहाड़ी टोपी की डिमांड ज्यादा है. व्यापारी नईम अहमद ने कहा कि हर साल अगल डिजाइन की टोपी की डिमांड रहती है. इस बार ग्राहकों को पाकिस्तानी डिजाइन की टोपी, बांग्लादेशी डिजाइन की टोपी और नग वाली टोपी ज्यादा पसंद आ रही है. ये सभी टोपियां उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तैयार होती है.
कपड़ा एवं टोपी व्यापारी नईम अहमद ने बताया कि रमजान का महीना व्यापार के लिए बेहद खास होता है इस महीने में टोपी, कुर्ता, पजामा और सूट की भारी डिमांड रहती है. रमजान की शुरुआत होते ही इस बार बाजार में रौनक लौट आई है, इसके साथ होली का त्यौहार व्यापार में चार चांद लगाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है की इस बार पिछली बार की तुलना में अच्छी बिक्री होगी.
रेडीमेड कपड़ा व्यापारी तस्लीम ने बताया कि रमजान की शुरुआत होने के साथ ही बाजार में रौनक लौट आई है. इस समय टोपी और कुर्ते-पायजामे की ज्यादा डिमांड है. उन्होंने कहा कि ईद से पहले रेडिमेड कपड़ों की बिक्री में बढ़ोत्तरी होंगी.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मायावती ने की बड़ी मांग, कहा- सुरक्षा में लापरवाही नहीं बरतें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















