Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में साधु-संतों के स्वागत के लिए स्पेशल इंतजाम, ट्रस्ट ने रामभक्तों से की खास अपील
Ayodhya News: राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज होती जा रही हैं. अतिथियों के स्वागत को लेकर ट्रस्ट ने बैठक आयोजित की. जिसमें जरूरी निर्णय लिए गए.

Ram Mandir Inauguration: प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस कार्यक्रम के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर से साधु संतों और विशिष्ट लोगों को निमंत्रण भेजने का काम शुरू हो गया है.
अतिथियों की फाइनल सूची तैयार
रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची पर अंतिम मुहर लगाई जा रही है. ट्रस्ट ने साधु संतों समेत करीब 7000 लोगों के नाम फाइनल किए हैं, जिनको इसमें आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही पूरे विश्व से राम भक्तों से 22 जनवरी के बाद अयोध्या आने की अपील भी की जा रही है.
ट्रस्ट की बैठक में साधु संतों से विशेष अपील करने की भी बातें हुई हैं. पूरे देश भर से आने वाले साधु संत और धर्माचार्य से ट्रस्ट अपील कर रहा है कि जो भी लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएं वह अपने साथ दंड, छत्र ,पादुका और चंवर जैसी चीज लेकर न आएं. दरअसल सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रस्ट से बात कर अपील की है जिसके बाद ट्रस्ट ने साधु संतों से इन चीजों को समारोह स्थल पर न लाने को कहा.
अतिथियों के लिए होगी व्यवस्था
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है, जो बाग बिजेसी में बन रही है. यहां पर लोगों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी. ट्रस्ट ने अपनी बैठक में अतिथियों के रुकने, भोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की. ट्रस्ट ने अतिथियों की सूची पर भी गहन मंथन किया जिससे कोई भी विशिष्ट अतिथि छूट न जाए.
22 जनवरी के बाद आएं श्रद्धालु
ट्रस्ट का यह भी मानना है कि मंदिर निर्माण से खुश होकर राम भक्त अयोध्या की तरफ 22 जनवरी के पहले न चल दें इसलिए उनसे विशेष अपील की जाए कि कार्यक्रम के चलते वीआईपी प्रोटोकॉल के कारण लोगों को असुविधा हो सकती है इसलिए ट्रस्ट लोगों से 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या आने की अपील कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Kushinagar News: कुशीनगर में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, मरने से पहले युवती की मांग में भरा सिंदूर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























