राजा रघुवंशी हत्याकांड का यूपी कनेक्शन, अब इस जिले से आरोपी गिरफ्तार, मेघालय ले गई पुलिस
UP News: इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड के तार यूपी के ललितपुर से जुड़े हैं. पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी ललितपुर तहसील महरौनी के अंतर्गत चौकी गांव से गिरफ्तार किया है.

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को दहला दिया है. शिलांग में हुए इस हत्याकांड में मेघायल पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है. वहीं इस चर्चित हत्याकांड के तार उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर से जुड़े हैं. पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी को ललितपुर से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय की शिलांग पुलिस ने ललितपुर तहसील महरौनी के अंतर्गत चौकी गांव से चार आरोपियो में से एक आरोपी आकाश राजपूत को गिरफ्तार करके ले गई. बताया गया कि यह लोग इंदौर में ट्रांसपोर्ट में काम करते थे.
मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी गाजीपुर से गिरफ्तार
बता दें कि चार आरोपी में एक आरोपी को सागर से एवं एक आरोपी को ललितपुर के महरौनी अंतर्गत चौकी गांव से और दो आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर ललितपुर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे एवं ना ही फोन रिसीव कर रहे हैं.
मेघायल पुलिस महानिदेशक इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा कि, "एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य लोगों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा." उन्होंने आगे कहा, "सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया."
2 जून को मिली थी राजा रघुवंशी की लाश
दरअसल, एमपी के इंदौर का ये कपल 11 मई 2025 को शादी के बाद हनीमून मनाने शिलांग गया था. 20 मई को वे मेघालय पहुंचे और 23 मई को परिवार से उनकी आखिरी बार बात हुई. इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए. कपल की किराए की स्कूटी सोहरारिम इलाके में लावारिस हालत में मिली.
इसके बाद 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक खाई में राजा रघुवंशी की लाश मिली. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया. राजा की हत्या के बाद पत्नी सोनम रघुवंशी का कुछ पता नहीं चल रहा था. पुलिस लगातार सोनम को खोजने के प्रयास में जुटी थी, लेकिन अब इस हत्याकांड में पुलिस के खुलासे के बाद नया मोड़ आ गया है.
ये भी पढ़ें: सिक्किम में लापता कौशलेंद्र-अंकिता का अब तक सुराग नहीं, 1,000 फीट नीचे तीस्ता नदी में गिरी थी बस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























