Watch: ये प्यारा वीडियो देख आ जाएगी बचपन की याद, आंखें हो होंगी नम, स्कूली बच्चों का मस्तीभरा अंदाज
Unnao Viral Video: यूपी के उन्नाव जिले से वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी. यहां एक स्कूल में बारिश की वजह से पानी भर गया तो उसमें बच्चे कागज की नाव बनाकर मस्ती करते देखे.

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल खुश कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल में बारिश का पानी भर गया, लेकिन इस परेशानी को बच्चों ने मस्ती का मौका बना लिया. क्लासरूम और स्कूल के मैदान में जहां घुटनों तक पानी जमा हो गया था, वहीं बच्चे उसी पानी में खूब खेलते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो देख आई बचपन की याद
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे बारिश के पानी में कागज की नाव चला रहे हैं. कोई पानी के छींटे मारकर मस्ती कर रहा है तो कोई उसमें दौड़ रहा है. उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है. लोग बच्चों की मासूम मस्ती को देख मुस्कुरा रहे हैं. इस वीडियो ने हम सबको अपने बचपन की याद दिला दी.
View this post on Instagram
हालांकि यह नजारा एक तरफ जहां बच्चों की मासूमियत और उनके जिंदादिली को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर स्कूल की बदहाल व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है. बारिश के चलते स्कूल के परिसर में पानी भर जाना दर्शाता है कि जल निकासी की व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं है. बारिश के मौसम में इस तरह की स्थिति बच्चों की पढ़ाई और उनकी सेहत दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकती है.
हर बार बारिश में स्कूल के परिसर में भरता है पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या हर बार बारिश में होती है. स्कूल प्रशासन को कई बार इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन इस ओर ध्यान देगा.
फिलहाल, बच्चों ने तो पानी को ही अपना खेल का मैदान बना लिया और उनकी खुशी देखने लायक थी. उनके इस वीडियो ने यह भी सिखाया कि मुश्किल हालात में भी खुश रहने का तरीका खोज लेना ही असली जिंदगी है.
ये भी पढ़ें-
Watch: 10 फीट लंबा अजगर देखकर निकल गई चीखें, इलाके में मचा हड़कंप, हैरान कर देगा वीडियो
Source: IOCL























