गोरखपुर में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट होंगे आसपास! रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, रखा ये प्रस्ताव
Gorakhpur News: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट के पास एक नए रेलवे स्टेशन का प्रस्ताव भी रखा और इसे सीएम योगी के सामने रखने की सलाह दी.

Gorakhpur Railway Station: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर को एक नया तोहफा मिलने जा रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की तस्दीक है. रेल मंत्री रविवार को कुछ देर के लिए गोरखपुर प्रवास पर थे, जहां से उन्हें बिहार के बेतिया जाना था. इस दौरान वो गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रूके और उन्होंने अधिकारियों को खास दिशा निर्देश दिए. रेल मंत्री इस दौरान एयरपोर्ट के पास एक नए रेलवे स्टेशन का प्रस्ताव भी रखा और इसे सीएम योगी के सामने रखने की सलाह दी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव करीब आधे घंटे तक गोरखपुर में रुके. अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान उन्होंने रेल यात्रियों और तमाम अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने यात्रियों से उनका सुविधाओं को लेक बात की और सभी अधिकारियों को इसके लिए संकल्पित रहने निर्देश दिए. रेल मंत्री ने गोरखपुर एयरपोर्ट को लेकर निदेशक से भी बात की और कहा कि एयरपोर्ट से स्टेशन तक यात्रियों की सुविधा के लिए सीधी कनेक्टिविटी होना जरूरी है.
एयरपोर्ट से पास नया स्टेशन बनाने का प्रस्ताव
इस दौरान उन्होंने गोरखपुर एयरपोर्ट के पास एक नया रेलवे स्टेशन की बात कही और कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा जाए. इसे लेकर उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और एयरपोर्ट के निदेशक को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए और कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन में यहां की सांस्कृति धरोहर की झलक दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेलवे के निर्माण और विकास का कार्य तेज गति के साथ चल रहा है. जो काम शुरू किया गया था, उसमें बहुत तेजी आई है.
रेलमंत्री ने कहा- गोरखपुर रेलवे स्टेशन का डिजाइन हमारी संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. गोरखपुर एयरपोर्ट पर जो नया टर्मिनल बन रहा है, उसमें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को जोड़ते हुए क्या कोई नया रेलवे स्टेशन बनाया जा सकता है, जो एयरपोर्ट से लगा हुआ हो. इसे लेकर एयरपोर्ट के डायरेक्टर और रेलवे की महाप्रबंधक को साथ बैठकर इसकी योजना तैयार करने के लिए कहा गया है.
उन्होंने कहा इसके बाद जो यहां के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा, उसको ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा. आधा घंटा रुकने के बाद रेलमंत्री गोरखपुर से बिहार की ओर रवाना हो गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















