राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने किस मुद्दे पर की बात? सपा चीफ ने साफ की तस्वीर
Jammu Kashmir में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई थी. अब इस पर समाजवादी पार्टी के चीफ ने प्रतिक्रिया दी है.
Jammu Kashmir में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई थी. अब इस पर समाजवादी पार्टी के चीफ ने प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी से अपनी मुलाकात पर अखिलेश ने कहा कि अखिलेश ने कहा मिलना जुलना ठीक होता है मिलते रहना चाहिये. हमारे मिलने से हड़कम्प मची है मचने दीजिये. इसके अलावा कन्नौज सांसद ने यूपी में उपचुनाव के लिए सीटों के फैसले पर कहा कि जल्द ही फैसला हो जाएगा.
इन सबके बीच सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस को सपा गाजियाबाद और खैर सीट दे सकती है. सपा ने अभी तक 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसमें से एक सीट मिल्कीपुर पर अभी चुनाव का ऐलान नहीं किया गया है.
ऐसे में बाकी बची जिन पांच सीटों पर सपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की है उसमें करहल, फूलपुर, मझवां, सीसामऊ और कटेहरी सीट शामिल है. अब सिर्फ कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद और मीरापुर सीटों पर ऐलान बाकी है.
खैर सीट पर क्या होगा फैसला?
हिन्दी अखबार अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार सपा के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमारे पास खैर सीट पर ज्यादा मजबूत कैंडिडेट है. अगर कांग्रेस नहीं मानेगी तब उसे खैर सीट ऑफर की जाएगी.
बता दें अखिलेश कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि समाजवादी पार्टी अलायंस का पूरा धर्म निभाएगी. गुरुवार को भी वाल्मिकी जंयती पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश ने स्पष्ट किया कि अलायंस जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द सब तय हो जाएगा. सपा चीफ ने कहा कि हम पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे.
यूपी उपचुनाव: मिल्कीपुर विधानसभा के लिए क्यों नहीं हुआ तारीखों का ऐलान? अखिलेश यादव ने बताई बड़ी वजह