अखिलेश यादव ने दी टिकट पक्की कराने की सलाह तो पूजा पाल ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद चायल से विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव के टिकट पक्की कर लेने के बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने सपा पर एक जाति की पार्टी होने का आरोप लगाया.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए उन्हें बीजेपी में टिकट पक्की करवा लेने की सलाह दी. सपा अध्यक्ष के इस बयान पर पूजा पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें सीट की फिक्र नहीं.
विधायक पूजा पाल ने सपा मुखिया के बयान पर पलटवार करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया. टिकट पक्की कराने का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे इलेक्शन की सीट की फिकर नहीं.. मुझे मेरे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कटने की खुशी है.'
जवाब -
— पूजा पाल (@poojaplofficial) August 14, 2025
मुझे इलेक्शन की सीट की फिकर नहीं ...
मुझे मेरे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कटने की खुशी है।
सपा से निकाले जाने पर पूजा पाल का बयान
पूजा पाल ने अपने निष्कासन को लेकर भी समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि 'एक वोट बैंक को खुश करने के लिए मुझे सजा दी गई. मैंने सालों तक जिस कुख्यात माफिया के खिलाफ दिन रात संघर्ष किया उसने मेरी 7 दिन में दुनिया उजाड़ दी. मेरा पति छीन लिया, मुझे डर के साए में ढकेलने की कोशिश की. जब मैं तब नहीं झुकी तो अब क्यों सच बोलने से हार मान लूं?'
दरअसल पूजा पाल ने गुरुवार को यूपी विधानसभा में 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर अपनी बात रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी, उन्होंने कहा कि सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस नीति का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश के लोग उन पर भरोसा करते हैं. उन्होंने मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद खत्म करने का काम किया इसके लिए उनका आभार है.
पूजा पाल के निष्कासन पर क्या बोले अखिलेश
पूजा पाल के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. सपा की इस कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि "उन्हें (पूजा पाल) बीजेपी में अपनी टिकट पक्की करवा लेनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि हमारे मुख्यमंत्री बीजेपी के सदस्य सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए बनते हैं.
वो खुद भी बीजेपी के सदस्य नहीं रहे. वो सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के सदस्य बनते हैं. हमें उम्मीद है कि वो अपनी टिकट के साथ-साथ उन्हें भी टिकट दिलवा देंगे. अगर पहले टिकट दिला दी होती तो हमें इन्हें टिकट देनी नहीं पड़ती.
उत्तराखंड से आए सैलाब ने पीलीभीत में मचाई तबाही, कई इलाकों का संपर्क टूटा, आवाजाही में परेशानी
Source: IOCL





















