उत्तराखंड: पौड़ी में हाई वोल्टेज ड्रामा, मांगों के लिए पेड़ पर चढ़े प्रदर्शनकारी, प्रशासन ने लिया क्रेन का सहारा
जिला प्रशासन ने 9 कमेटी बनाकर राज्य आंदोलनकारियों की जांच की. प्रशासन की ओर से राज्य आंदोलनकारियों से आंदोलन के अभिलेख और साक्ष्य मांगे गए थे. 139 लोगों में से महज कुछ ही लोग पूर्ण प्रमाणित सबूत दे पाए थे.

पौड़ी. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, अपनी मांगों के लकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर एक पेड़ पर चढ़ गए. कड़ी मशक्कत के बाद इन प्रदर्शनकारियों को पेड़ से नीचे उतारा गया. प्रदर्शनकारियों को नीचे उतारने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा. कुछ प्रदर्शनकारियों ने तो ट्रैफिक जाम कर दिया था. बता दें कि प्रदर्शनकारी खुद को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
राज्य आंदोलनकारी का दर्जा मांग रहे प्रदर्शनकारी 2017 में जिला प्रशासन ने 9 कमेटी बनाकर राज्य आंदोलनकारियों की जांच की. प्रशासन की ओर से राज्य आंदोलनकारियों से आंदोलन के अभिलेख और साक्ष्य मांगे गए थे. 139 लोगों में से महज कुछ ही लोग पूर्ण प्रमाणित सबूत दे पाए थे. अन्य लोगों की तरफ से सबूत न पेश किये जाने पर उन्हें वापस लौटा दिया गया था. अब इन्हीं में से कई लोग राज्य आंदोलनकारी का दर्जा हासिल कर पेंशन पाने के लिये शहर में हाई वोलटेज ड्रामा कर प्रशासन की नाक में दम कर रहे हैं.
प्रशासन ने बीती रात तक प्रर्दशनकारियों को समझाकर पेड़ से नीचे उतारा. ये प्रदर्शकारी 10 घंटो तक अपनी मांगों को मनवाने के लिये पेड़ पर डटे रहे और हाई वोल्टेज ड्रामा करते रहे. वहीं, कुछ प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर ट्रैफिक जाम कर डाला.
ये भी पढ़ें:
प्रयागराज: माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने ट्रंप और हिटलर बाबा, जानिए इनके बारे में
राम मंदिर निर्माण की नींव की खुदाई के काम में आई तेजी, 40 फीट तक निकाली जाएगी मिट्टी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























