'रश्मि रॉकेट' में तापसी के पति बनेंगे प्रियांशु पेनयुली
अभिनेता प्रियांशु पेनयुली आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में अभिनेत्री तापसी पन्नू के पति के किरदार में नजर आएंगे।

अभिनेता प्रियांशु पेनयुली आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में अभिनेत्री तापसी पन्नू के पति के किरदार में नजर आएंगे। इस बारे में उन्होंने कहा, " 'रश्मि रॉकेट' में मैं सेना के एक अधिकारी की भूमिका में नजर आउंगा। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। जैसा कि मैं एक सैन्य पृष्ठभूमि से आता हूं, वर्दी पहनना मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों ही है।" प्रियांशु ने कहा कि फिल्म अगले महीने शुरू हो रही है और वे इसकी शूटिंग दिल्ली, कच्छ, देहरादून और मसूरी में होगी। हालांकि यह काल्पनिक फिल्म है, लेकिन यह वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में कच्छ के रण के एक धावक की कहानी है।
Source: IOCL























