PM Modi in Varanasi: आज वाराणसी दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोगों को क्या-क्या देंगे सौगात?
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज सुबह 10.30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे, जिसके बाद वो सीधा जनसभा स्थल पहुंचेंगे.

PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (11 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वो काशी के लोगों को 3,884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी राजा का तालाब के मेहंदी गंज एक विशाल जनसभा भी करेंगे, जिसमें 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी आज सुबह 10.30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से सीधे मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल जाएंगे, जहां वो जनसभा का संबोधित करेंगे. वाराणसी से सांसद बनने के बाद पीएम मोदी का ये 50 वां काशी दौरा है. पीएम मोदी के दौरे के देखते हुए पूरे शहर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
3000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी इस दौरान 3,884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एनएच पर अंडरपास टनल, यूनिटी माल समेत कुल 2,255.05 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री इस दौरान बनास में अमूल से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादकों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी देंगे. इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड, 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनबाड़ी केंद्र की भी सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. इसके साथ ही शहर में यातायात संचालन में किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए कई जगह डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. पीएम मोदी के रूट पर कुछ समय के लिए रास्ता ब्लॉक रहेगा और कई जगहों रूटों को डायवर्ट किया गया है.
महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया पहुंचीं वृंदावन, सनातनी युवाओं को एकजुट करने का दिया संदेश
Source: IOCL





















