'यूट्यूबरों ने भड़काया, भोले हैं बृजवासी', NRI सोसाइटी अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज से मांगी माफी
Premanand Maharaj News: NRI ग्रीन सोसायटी अध्यक्ष ने बताया कि दरअसल यात्रा के दौरान एक शख्स ने पटाखे सोसायटी के चबूतरे पर चला दिए. जिसके बाद बहुत ही शोर हो गया और विरोध किया.

Premanand Maharaj Controversy: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर वहां की NRI सोसाइटी के कुछ लोगों ने विरोध किया था. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो खुद प्रेमानंद महाराज ने अपनी यात्रा का रास्ता ही बदल लिया. इसी बीच अब NRI सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचकर उनसे माफी मांगी और इन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने यूट्यूबरों के बहकावे में यह सब किया था.
एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष ने जब प्रेमानंद महाराज के सामने दंडवत किया तो इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा हमारा तो कोई विरोधी नहीं है. देखो हमारा काम सबको सुख पहुंचाना और हमको सुनने को मिला वहां किसी को दुख पहुंचता है तो हमने रास्ता ही बदल दिया.
सोसाइटी के लोग आपसे माफी मांगना चाहते हैं
वहीं इसी बीच सोसाइटी के अध्यक्ष ने कहा- "यूट्यूबरों ने फेमस होने के लिए उनको कहके कि ये बाल दो तो उन लोगों ने वह कह दिया. जो विरोध कर रहे हैं वह भी बृजवासी हैं, और आप जानते है बृजवासी भोले होते हैं, अब उनको भी पश्चाताप हो रहा है. सोसाइटी के लोग आपसे माफी मांगना चाहते हैं लेकिन वो हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं कि वो आपके सामने आए."
पटाखे सोसायटी के चबूतरे पर चला दिए थे
सोसायटी अध्यक्ष ने बताया कि दरअसल यात्रा के दौरान एक शख्स ने पटाखे सोसायटी के चबूतरे पर चला दिए. जिसके बाद बहुत ही शोर हो गया और विरोध किया, लेकिन वह अब पछता रह हैं लेकि आपके पास आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं."
हम सबको सुख देने आए हैं- प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद माहारज ने कहा हमारी प्रार्थना है उन लोगों से भी कह दीजिए, हम आपका कभी अहित नहीं कर सकते. हम सबको सुख देने आए हैं. हमने इस विषय में एक शब्द भी किसी से कुछ नहीं कहा, हम सबका स्वागत करते हैं. सोसायटी अध्यक्ष से प्रेमानंद महाराज ने कहा सारी कॉलोनी के लोगों से कह दो कि हम सबको प्यार करते हैं, हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है.
महाकुंभ में ट्रैफिक की समस्या पर CM योगी बोले- 'पार्किंग में ही वाहन खड़े करें श्रद्धालु'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















