Prayagraj News: प्रयागराज में गरजा PDA का बुलडोजर, 18 बीघे से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
UP News: प्रयागराज में एक बार फिर पीडीए का बुलडोजर गरजा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चार अलग-अलग स्थानो पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है.

Prayagraj News: महाकुंभ के समापन के बाद एक बार फिर से अवैध प्लाटिंग के खिलाफ योगी सरकार बुलडोजर चला है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चार अलग-अलग स्थानो पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 18 बीघे से ज्यादा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है. शाहा उर्फ पीपल गांव में तीन जगहों पर की गई अवैध प्लाटिंग पर सरकार का बुलडोजर है. पीडीए ने अवैध प्लाटिंग करने वाले राजीव नागर, मोहम्मद अरसद, जीशान और अन्य के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में तहरीर दी है.
इधर, सिलना भीटी में 10 बीघे में खालिद जफर द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग भी ध्वस्त की गई हैं. देवघाट झलवा में पांच बीघे में डॉ कामरान, जानू, इमरान व अन्य द्वारा की गई प्लाटिंग भी बुलडोजर से ध्वस्त की गई. देवघाट में ही की गई एक अन्य प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया है. आपको बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने जोनल अधिकारी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया है.
अवैध प्लाटिंग पर यहां हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई के संबंध में पीडीए की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राजीव नागर, मो. अरसद व अन्य ने शाहा उर्फ पीपलगांव ग्रीनवैली प्रयागराज में 3 बीघा से अधिक जमीन पर कब्जा किया था. जिसे ध्वस्त किया गया. दूसरी कार्रवाई खालिद जफर व अन्य ने सिलना भीटी में लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.
तीसरी कार्रवाई डॉक्टर कमरान जानू, इमरान और अन्य ने मौजा देवघाट में 5 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया. इसी तरह आराजी संख्या 485 मौजा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है. बताया गया है कि, यह कार्रवाई जोनल अधिकारी कुंवर आनंद सिंह, सुपरवाईजर और पीडीए प्रवर्तन टीम और थाना एयरपोर्ट की मौजूदगी में की गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी फिर बना देश में नंवर वन राज्य, 7 साल में हुई 8 गुना बढ़ोतरी, देखें आंकड़े
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















