Prayagraj Murder Case: खेवराजपुर सामूहिक हत्याकांड में FLS लैब की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, गैंग रेप की पुष्टि
UP News: प्रयागराज (Prayagraj) में बीते 23 अप्रैल को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया था. अब इस मामले में FSL लैब से आई रिपोर्ट में गैंग रेप की पुष्टि हुई है.

Prayagraj Crime News: प्रयागराज (Prayagraj) में बीते 23 अप्रैल को एक खौफनाक खबर सामने आई थी. जिसमें प्रयागराज के खेवराजपुर (Khevrajpur) गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया था. जिसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई थी. अब इस मामले में एक बार फिर एक नया खुलासा हुआ है. एफएसएल (FSL) लैब से आई रिपोर्ट ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है. लैब की रिपोर्ट में गैंग रेप की पुष्टि की गई है.
क्या है मामला?
23 अप्रैल को प्रयागराज के खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की ईंट पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसकी जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी. इस मामले में अब एफएसएल लैब की रिपोर्ट के बाद एक और नया मोड़ आ गया है. इस रिपोर्ट में महिलाओं के साथ गैंग रेप की पुष्टि की गई है.
वहीं इस मामले में अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने भी पुलिस के सामने महिलाओं से गैंगरेप की बात को कबूल किया है. अब इस मामले में गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मामला भी दर्ज हो गया है. पुलिस ने इस मामले में धारा 376डी को भी जोड़ दिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है.
क्या बोली पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि जो एफएसएल की रिपोर्ट आई है उसमें गैंग रेप की पुष्टि हुई है. अब इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी. जिसमें न्यायालय से अनुमति लेने के बाद उनके ब्लड सैंपल लेकर डीएनए की जांच करार सबूत की पुष्टि की जाएगी. जिससे इन आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके. वहीं इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गये, दोबारा न लगने पाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















