UPSC RO ARO Exam को लेकर बड़ा फैसला, नई नीति के आधार पर मिलेगा परीक्षा केंद्र
UPSC RO ARO Exam 2023: इस बार अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए केंद्र गृह जनपद में नहीं दिया जाएगा. पीसीएस प्री 2024 की तरह इस बार भी पुरुष अभ्यार्थियों को मंडल से बाहर परीक्षा केंद्र दिया जाएगा.

UPSC RO ARO Exam: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश में आरओ एआरओ परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा. परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से कराने के लिए आयोग के द्वारा तैयारी की जा रही है. इस बार अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए केंद्र गृह जनपद में नहीं दिया जाएगा. पीसीएस प्री 2024 की तरह इस बार भी पुरुष अभ्यार्थियों को मंडल से बाहर परीक्षा केंद्र दिया जाएगा और महिला अभ्यार्थियों का परीक्षा केंद्र मंडल के अंदर लेकिन दूसरे जनपद में होगा.
पिछले साल 11 फरवरी 2024 को आयोजित आरओ एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद अभ्यार्थियों को गृह जनपद नहीं दिए जाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले अभ्यार्थियों को गृह जनपद मे परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए जाते थे. लेकिन, पेपर लीक की घटना के बाद केंद्र का निर्धारण करने के साथ केंद्र के आवंटन करने की नीति को भी बदला गया है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में पीसीएस की परीक्षा में भी नई नीति के तहत ही केंद्र का आवंटन किया गया था.
नई नीति के आधार पर मिलेगा परीक्षा केंद्र
नई नीति के आधार पर इस बार आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए पुरुष अभ्यार्थियों को गृह जनपद नहीं दिया जाएगा. उन्हें दूसरे मंडल में परीक्षा केंद्र दिया जाएगा. जबकि महिला अभ्यार्थियों को उसी मंडल में केंद्र आवंटित होगा लेकिन गृह जनपद की जगह दूसरे जिले में परीक्षा केंद्र होगा. इस बार आरओ एआरओ परीक्षा में 10,76,004 अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया है. इस बार आयोग के इतिहास में किसी परीक्षा के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं.
बता दें कि इससे पहले RO ARO परीक्षा 2023 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था. लेकिन, पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. इसके बाद छह महीने के भीतर परीक्षा कराने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अब एक साल बाद इस परीक्षा का ऐलान किया गया है. अभ्यार्थियों ने दो पाली में परीक्षा कराए जाने का भी विरोध किया. जिसके बाद अब उनकी बात को मानते हुए एक ही पाली में परीक्षा कराई जाएगी. अभ्यार्थी लंबे समय से इसका इंतज़ार कर रहे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























