मुश्किल में बीजेपी विधायक, किशनलाल राजपूत समेत 56 के खिलाफ डकैती का केस दर्ज
पुलिस ने बरखेड़ा से बीजेपी विधायक किशनलाल राजपूत समेत 56 विधायकों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज किया है।

पीलीभीत, एबीपी गंगा। बरखेड़ा से बीजेपी विधायक किशनलाल राजपूत मुश्किल में फंस गए हैं। डीएम के गनर रहे मोहित गुर्जर के साथ मारपीट के मामले में विधायक किशनलाल राजपूत समेत 56 लोगों के खिलाफ पुलिस ने डकैती का केस दर्ज किया है। थाना सुनगढी में पुलिस ने विधायक सहित 16 नामजद व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 395, 397 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बीते दिनों अपर सत्र न्यायाधीश एमपी/ एमएलए विवेक कुमार ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पीड़ित सिपाही मोहित गुर्जर ने 28 सितंबर को कोर्ट में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी।
क्या है मामला? बतादें कि मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया निवासी सिपाही मोहित कुमार गुर्जर जिलाधिकारी की सुरक्षा में तैनात थे। मोहित ने अपने दोस्त पुनीत के जरिए राहुल से बाइक खरीदी थी। मोहित ने राहुल को बार-बार कागजात ट्रांसफर नहीं कराए, लेकिन उसने नहीं किए। राहुल ने 12 सितंबर को रुपये वापस करने की बात कहकर मोहित को मंडी समिति गेट पर बुलाया था। मोहित अपने साथियों के साथ मंडी समिति के गेट पर पहुंच गया। वहीं, राहुल बीजेपी विधायक किशनलाल राजपूत के भांजे ऋषभ और अन्य 6 लड़कों के साथ वहां पहुंच गया।
मोहित का कहना है कि उसने राहुल से रुपये वापस देने को कहा, लेकिन उसका दोस्त ऋषभ गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच राहुल और ऋषण के दोस्त मोहित को पीटने लगे। हमलावरों ने मोहित का पर्स व सोने की चेन भी छीन ली। इस दौरान ऋषभ ने फायर भी कर दिया था। मोहित किसी तरह पुलिस के पास पहुंच गया। कुछ देर बाद ही बरखेड़ा विधायक तमाम समर्थकों के साथ चौकी पर पहुंच गए। चौकी के भीतर मोहित की जूते-चप्पलों से पिटाई की गई। विधायक किशनपाल ने मोहित और उसके साथियों के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। जबकि मोहित की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहीं नहीं पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से रिहा होने के बाद मोहित ने न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद अदालत ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















