कानपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच शातिर लुटेरे गिरफ्त में आये
कानपुर में पुलिस के चेकिंग के दौरान पांच शातिर बदमाश शिंकजे में आये हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली कि कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने निकले हैं, इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाया और सभी को धर दबोचा

कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन व नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए कानपुर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाती रहती है। देर रात बाबूपुरवा थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी उसी दौरान मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने एक कार को रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर कार की घेराबंदी कर दी, जिसपर कार सवार लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । पुलिस ने कार सवार शोहराब खान, सुनील कुमार, जमाल अहमद, शकील व सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि कार सवार पांच लोग किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने जब इनको घेरकर पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई में शोहराब नामक युवक के पैर में गोली लगी। जब इनसे पूछताछ की गई तब पता चला कि शोहराब पर पहले से ही लूट व चोरी के 27 मुकदमे दर्ज हैं। इनका साथी जमाल अहमद पर तीन मुकदमे, सुनील जाटव पर दो मुकदमे, शकील पर भी पहले से मामले दर्ज हैं।
Source: IOCL























