सहारनपुर में बड़ी मुठभेड़, फायरिंग में घायल हुआ बदमाश, सिपाही को भी लगी गोली
सहारनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल भी हुआ है।

सहारनपुर, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान यूपी पुलिस का एक सिपाही भी गोली लगने से जख्मी हो गया है। पुलिस ने इलाज के लिए बदमाश शहजाद और सिपाही देवेंद्र को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस ने फतेहपुर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में एक बदमाश शहजाद घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने उसके साथी रहमान को भी अपने शिकंजे में ले लिया। इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही देवेंद्र भी घायल हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहज़ाद व उसके साथी मान्ना उर्फ रहमान पुत्र सुल्तान निवासी गंदेवड की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे, 4 जिंदा कारतूस व 4 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। घायल बदमाश और पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























