नोएडा: लाखों रुपये के गहने चोरी, पुलिस ने किया चोर को गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लाखों रुपये के गहने बरामद किए हैं।

नोएडा, एबीपी गंगा। बिसरख थाना क्षेत्र के मिलक लच्छी गांव से लाखों रुपये के गहने चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बुधवार को एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोर के पास से चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किये हैं।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि गांव मिलक लच्छी में रहने वाले अमर सिंह के घर से हाल ही में करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर अलीगढ़ जनपद के गंगीरी निवासी सत्यभान को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सत्यभान के पास से अमर सिंह के घर से चोरी हुए, सभी गहने बरामद कर लिए गए। थाना प्रभारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम दे चुका है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















