UP Election 2022: मायावती, वरुण गांधी और असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने क्या कहा?
UP Election: कांग्रेस पार्टी की कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया ने बीएसपी प्रमुख मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मायावती अब दलित वोटरों को फिर से जोड़ने में लगी हैं.

UP Election 2022: कांग्रेस पार्टी की कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बाराबंकी में अपने ओबरी आवास से बीएसपी प्रमुख मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मायावती अब दलित वोटरों को फिर से जोड़ने में लगी हैं क्योंकि पिछले चुनाव की बात करें तो उन्हें उत्तर प्रदेश में मात्र 2 विधानसभा सीटें मिली थी. वह अच्छी तरह से जानती हैं कि आरक्षित सीटों पर दलित वोटरों के अलावा अन्य कम्युनिटी के वोटर हार जीत का फैसला करते हैं. रिजर्व सीट पर रिजर्व कैंडिडेट रहता है. इसलिए दलित वोट शेयर हो जाता है.
ओवैसी और बीजेपी एक दूसरे के पूरक- पीएल पुनिया
पीएल पुनिया ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी तो एक दूसरे के पूरक हैं. क्योंकि जगजाहिर है ओवैसी जो बयान देते हैं वह बीजेपी उसका फायदा उठाने में लग जाती है और जो बीजेपी की तरफ से बयानबाजी होती है तो उसका पूरा फायदा ओवैसी उठाने में लग जाते हैं. ऐसे में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह से बीजेपी और ओवैसी एक दूसरे के पूरक बने हुए हैं, यह आप सभी जानते हैं और रही कांग्रेस पार्टी की बात तो कांग्रेस पार्टी ने कभी संप्रदायिकता फैलाकर चुनाव जीतने का प्रयास नहीं किया है. हम सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाले लोग हैं.
वरुण गांधी से जुड़े सवाल पर कही ये बात
वरुण गांधी को लेकर पूछे गए सवाल में पीएल पुनिया ने कहा है कि वरुण गांधी ने किसानों के लिए खुलकर बोला और बीजेपी का विरोध किया. अब जाहिर है कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर लोग कांग्रेस में आ रहे हैं तो इसका निर्णय हम नहीं कर सकते. इसका निर्णय हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी. इस पर मैं कुछ प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं.
ये भी पढ़ें :-
Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के रनवे का यह मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीर
UP Weather and Pollution Today: यूपी में आज से मौसम रहेगा शुष्क, प्रदूषण का फिर बढ़ा प्रकोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















