Pilibhit Murder Case: अवैध संबंध में रोड़ा बन रही थी पत्नी, पति ने प्रेमिका के साथ गला दबाकर कर दी हत्या
Pilibhit Crime News: पीलीभीत में पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को भारी पड़ गया. मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी काम के बहाने से उसकी बहन को खेत पर ले गया था.

UP Crime News: पीलीभीत (Pilibhit) में एक महिला का शव खेत से बरामद होने पर सनसनी फैल गई. मृतका के भाई ने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने बताया कि बहनोई का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग था. बहन के विरोध करने पर आए दिन तकरार होती थी. इसलिए प्रेमिका और बहनोई ने मिलकर बहन की हत्या कर दी. आरोपी पति शुक्रवार (22 सितंबर) को पत्नी को किसी काम के बहाने से खेत में ले गया और वहां प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी.
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. ग्राम पिपरिया निवासी राम पाल ने बताया कि बहन जसोदा देवी की शादी पुत्तू लाल से 25 साल पहले हुई थी.
बहन के दोनों बच्चे भी शादीशुदा हैं. बहनोई पुत्तू लाल का गांव की महिला से अवैध संबंध था. पति पत्नी के बीच विवाद की वजह से आए दिन लड़ाई होती थी. 22 सितंबर को आरोपी पुत्तू लाल बहन को खेत पर ले गया. अगले दिन यानी शनिवार को महिला का शव मिला.
गला दबाकर की हत्या
खेत पर उसने मारपीट के बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में छोड़कर भाग गया. सूचना पाकर मृतका का भाई परिवार के साथ मौके पर पहुंचा. पता चला कि बहन की गला दबाकर हत्या की गई है. जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई.
पुलिस ने आरोपी सहित दो नामजद लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर बहनोई और प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हत्यारोपी पुत्तू लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल प्रेमिका की तलाश की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















