Pilibhit: कर्ज लिए पैसे लौटाने न पड़े तो रच दी लूट की झूठी कहानी, ऐसे हुआ पूरे खेल का खुलासा
कर्ज का बोझ बढ़ गया तो एक व्यापारी ने पुलिस के सामने लूट की झूठी कहानी गढ़ दी ताकि लोग उससे पैसे न मांगें लेकिन पुलिस ने इस व्यक्ति के झूठ को दो ही दिन में पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

UP News: पीलीभीत (Pilibhit) पुलिस ने बीते सोमवार की रात पांच लाख की लूट की शिकायत मिलने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस घटना को फर्जी करार दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से 3 लाख 80 हजार की नकदी और अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है. घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित घुंघचाई चौकी मार्ग की है.
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी ग्राम सिमरिया प्रभजोत सिंह ने पुलिस को बताया था कि बीते सोमवार रात अवैध तमंचे के बल पर अज्ञात बदमाशों ने कार पर फायरिंग की और उसके साथ लूटपाट की. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया. जांच के लिए पांच टीमें लगाई गईं. जब जांच की गई तो यह घटना झूठी साबित हुई और फिर प्रभजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी प्रभजोत ने बताया कि वह धान का सेंटर चलाता है, किसानों से धान लेकर राइस मिल पर देता है.आरोपी पर करीब 12 लाख रुपए का कर्ज हो गया है, जिससे बचने के लिए आरोपी प्रभजोत ने अपनी ही गाड़ी पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर लूट की कहानी गढ़ दी. इसकी सूचना पुलिस को दी ताकि लोग उससे सहानुभूति रखें. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी द्वारा बैंक से लाए गए करीब 3 लाख 80 हजार रुपये और अवैध तमंचा बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने खोली झूठ की पोल
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते सोमवार की रात थाना पूरनपुर में प्रभजोत के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग की. इसके बाद पांच लाख रुपये लूट लिए गए. उन्होंने बताया, 'मैंने पांच टीमें लगा कर स्वयं जांच की, जिसमें आज निकल कर आया कि आरोपी ने की झूठी घटना बताकर अपनी गाड़ी पर फायरिंग की पुलिस को झूठी सूचना दी. आरोपी धान का सेंटर चलाता है. जिसने किसानों से धान खरीद कर राइस मिल को देता है. आरोपी पर काफी कर्ज हो गया जिससे बचने के लिए आरोपी ने लूट की फर्जी घटना बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है.'
ये भी पढ़ें -
Ram Mandir: चंपत राय बोले- जनवरी 2024 में मंदिर में विराजेंगे रामलला, साथ ही बताई ये बहुत रोचक बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















