Watch: खाट लेकर बीच सड़क पर बैठ गए बाल योगी, आगरा में जलभराव से हैं परेशान, वीडियो वायरल
Agra Viral Video: आगरा से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. यहां बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया. इस समस्या को लेकर एक बच्चे ने बाल योगी बनकर आवाज उठाई.

UP News: यूपी के आगरा के अजीजपुर इलाके में जलभराव की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण यहां की गलियों में पानी भर गया है. हालात यह हैं कि सोमवार और मंगलवार को बारिश नहीं होने के बावजूद गलियों में पानी जमा रहा. गंदा पानी लोगों के घरों के सामने और रास्तों में भरा हुआ है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.
बाल योगी बन उठाई लोगों की आवाज
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की कोई सही व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से हल्की बारिश के बाद भी पानी लंबे समय तक जमा रहता है. इस कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई बार लोग फिसलकर गिर भी चुके हैं.
View this post on Instagram
मंगलवार दोपहर को बाल योगी नाम के एक छोटे बच्चे ने इस गंभीर समस्या को उठाया और लोगों की आवाज बना. उसने जलभराव के हालात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. इस वीडियो में वह साफ-साफ दिखा रहा है कि गलियों में कैसे घुटनों तक पानी भरा है और लोग किस तरह से परेशान हैं.
अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो
बाल योगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर किया और आगरा में जलभराव की समस्या पर तंज कसते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह हाल नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है और सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब प्रशासन जागेगा और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा. फिलहाल लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन से मदद की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: केदारनाथ धाम को लोगों ने बनाया पिकनिक स्पॉट, परिसर में क्रिकेट खेलते दिखे, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















