Pauri Road Accident: 45 बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 10 घायल, 35 लोगों की तलाश जारी, CM ने लिया हालात का जायजा
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बारातियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस बस में 45 लोग सवार थे.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले (Pauri) में बारातियों से भरी बस (Bus) के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने की खबर मिल रही है. इसमें 45 लोग सवार बताए जा रहे हैं. इस बस दुर्घटना में 10 लोगों के घायल होने की सूचना है जबकि जबकि 35 यात्रियों की तलाश जारी है. मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. राहत कार्य के लिए स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (SDRF) की टीम को रवाना कर दिया गया है.
आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी
दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.यह बस कोटद्वार से कांडा जा रही थी. यह दुर्घटना रिखनीखेल-बिराखल मार्ग पर सिमड़ी गांव के नजदीक हुआ है. राहत कार्य में ग्रामीण भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) फिलहाल सचिवालय के आपदा कंट्रोल रूम में हैं. वह इस बस दुर्घटना के संबंध में जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने अपने कल के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंच कर हालात का जायजा लिया। https://t.co/PPdb4MOV6A pic.twitter.com/1xOaQvdDgb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2022
सीएम धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा,'बहुत दुखःद घटना है. लगभग 45 लोग बस में सवार थे. बस गहरी खाई में गिर गई है. वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है. मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए. हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए.'
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























