यूपी की इस महिला विधायक का दावा- पहलगाम की विफलता छिपाने के लिए जातिगत जनगणना का ऐलान
Caste Census News: अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल ने सरकार से मांग की थी कि जाति जनगणना को पारदर्शी और समावेशी तरीके से लागू किया जाए, जिसमें सभी समुदायों और धर्मों को शामिल किया जाए.

Pallavi Patel on Caste Census: मोदी कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने मोदी सरकार के इस फैसले पर ऐसा बयान दिया है कि जो चर्चा का विषय बन गया है. सपा विधायक ने इस मामले में पहलगाम हमले का भी जिक्र कर दिया है.
सपा विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"केंद्र सरकार की जातिवार जनगणना कराने की घोषणा स्वागतयोग्य है. अपितु मौजूदा सरकार का 11 वर्षों का इतिहास महज जुमलेबाजी का है. कहीं ये आने वाले बिहार चुनाव के लिए नया जुमला तो नहीं..?या फिर आतंकी हमले पर अपनी विफलता छिपाने की कोशिश.? मुझे इस बात का गर्व है कि मैं उत्तर प्रदेश की एकमात्र विधायक हूं जिसने जातिवार जनगणना कराने के लिए सदन में निजी विधेयक प्रस्तुत किया, जिसे तब भारतीय जनता पार्टी ने अस्वीकार करवा दिया."
पल्लवी पटेल ने यूपी विधानसभा में भी उठाया था जाति जनगणना का मुद्दा
इससे पहले अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल ने सरकार से मांग की थी कि जाति जनगणना को पारदर्शी और समावेशी तरीके से लागू किया जाए, जिसमें सभी समुदायों और धर्मों को शामिल किया जाए. इतना ही नहीं पल्लवी पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में जाति जनगणना के मुद्दे पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी थी. उन्होंने यूपी विधानसभा में कहा था कि जाति आधारित जनगणना सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है.
CCPA की बैठक में लिया गया ऐतिहासिक फैसला
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने आज बुधवार (30 अप्रैल) 2025 को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आगामी राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित गणना को शामिल करने की मंजूरी दी है. यह निर्णय कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) की बैठक में लिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























