मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले पर क्या है मायावती का रुख, जानें BSP सुप्रीमो की प्रतिक्रिया
Mayawati on Caste Census: जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर यूपी के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसी बीच अब बसपा चीफ मायावती ने भी अपना रुख साफ कर दिया है.

Caste Census News: केंद्र की मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है और मोदी सरकार के इस फैसले पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. इसी बीच अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीएसपी चीफ मायावती ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"देश में मूल जनगणना के साथ ही ’जातीय जनगणना’ कराने का केन्द्र सरकार द्वारा आज लिया गया फैसला काफी देर से उठाया गया सही दिशा में कदम. इसका स्वागत. बीएसपी इसकी माँग काफी लम्बे समय से करती रही है. उम्मीद है कि सरकार ’जनगणना से जनकल्याण’ के इस फैसले को समय से जरूर पूरा कराएगी."
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगातार जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर भी हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर ढोंग करने का आरोप लगाया. मायावती कई बार अपने बयानों में जातीय जनगणना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की मांग करती रही हैं.
मायावती ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला था. इस दौरान बसपा चीफ ने कहा था कि केंद्र में जब कांग्रेस सरकार रही तो उसने न तो जातीय जनगणना कराई और न ही कोर्ट में आरक्षण के मामले में ठोस पैरवी की. मायावती ने इसे कांग्रेस का ढोंग बताया और लोगों को इससे सावधान रहने को कहा था.
क्या बोले सीएम योगी और सपा चीफ अखिलेश यादव
वहीं मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों के समग्र हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में CCPA द्वारा जाति जनगणना को आगामी जनगणना में शामिल किए जाने का निर्णय अभूतपूर्व एवं स्वागत योग्य है. इसके साथ ही सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा जाति जनगणना का फैसला 90% पीडीए की एकजुटता की 100% जीत है. हम सबके सम्मिलित दबाव से भाजपा सरकार मजबूरन ये निर्णय लेने को बाध्य हुई है.
टॉप हेडलाइंस

