भारत-पाक मैच पर पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता का छलका दुख, सरकार से की ये मांग
Kanpur News: 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का दुख छलका है. उन्होने सरकार से भारत-पाकिस्तान मैच पर रोक लगाने की मांग की है.

भारत-पाकिस्तान के बीच कल यानी 14 सितंबर रविवार को होने वाले एशिया कप 2025 के मैच पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. संजय द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में सिर्फ शुभम की हत्या नहीं हुई थी, पाकिस्तान ने हमारे देश के 26 निर्दोष लोगों की हत्या करवाई थी.
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि, पहलगाम हमले के बाद पूरा देश चाहता था और देश की सरकार ने भी यह कहा था कि पाकिस्तान से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखा जाएगा. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है. उन्होंने कहा कि वह इस आयोजन (भारत-पाकिस्तान मैच) का पुरजोर विरोध करते हैं. साथ ही सरकार इस पर रोक लगाने की मांग की है.
देश के लोगों से की मैच न देखने की अपील
संजय द्विवेदी ने देश की जनता से आव्हान किया है कि कोई इस मैच को टेलीविजन पर न देखे और न ही स्टेडियम में ये मैच देखने के लिए जाएं. उन्होने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में सिर्फ शुभम बस की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि 26 निर्दोष लोगों की हत्या करवाई गई थी.
सरकार से मैच पर रोक लगाने की मांग
14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संजय द्विवेदी ने कहा कि, पूरा देश चाह रहा है कि पाकिस्तान से किसी प्रकार संबंध (खेल या राजनीतिक) न हो. उन्होने कहा कि मैं इसका (भारत-पाकिस्तान) का पुरजोर विरोध करता हूं. साथ ही सरकार से मांग करता हूं कि इस पर कार्रवाई करते हुए रोक लगाई जाए.
आपको बता दें कि 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत पाकिस्तान के बीच मैच होना है लेकिन मैच से पहले देशभर में इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है. विपक्षी नेताओं ने भारत पाकिस्तान के मध्य होने वाले मैच का विरोध किया है.
ये भी पढ़ें: 'प्रेम प्रसंग में शारीरिक संबंध रेप नहीं माना जा सकता', इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















