UP Politics: 'नकल करनी है तो मायावती से करें..' अखिलेश यादव पर ओम प्रकाश राजभर ने साधा निशाना
Om Prakash Rajbhar: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को उनके पीडीए फॉर्मूले को लेकर निशाना साधा, और कहा कि जब उनकी सरकार थी तब वो क्या कर रहे थे?

Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लेने गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इटावा की घटना से लेकर अब्बास अंसारी व तमाम दूसरे मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने अखिलेश यादव क पीडीए फॉर्मूले पर भी जमकर निशाना साधा और उसे परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी बताया.
ओम प्रकाश राजभर से जब इटावा में कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि “हमारा संविधान किसी को इसकी इजाजत नहीं देता. यह लड़ाई आज की नहीं है, गौतम बुद्ध के समय से जारी है. बाबा साहब अंबेडकर ने इस जिल्लत को सहा और संविधान में सबको सम्मान देने का प्रावधान किया. हमारा संविधान किसी के अपमान की इजाज़त नहीं देता है.”
सपा की पीडीए पर किया तीखा हमला
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले पर भी तीखा वार किया और कहा कि इनको अगर नकल करनी थी तो मायावती जी की करनी चाहिए थी. आज पीडीए की बात कर रहे हैं, तो बता दें कि जब सरकार में थे तब क्या किया? आज कह रहे हैं मुस्लिम सीएम बनाएंगे, तो अभी घोषणा करें. सच्चाई यह है कि पीडीए इनके लिए केवल वोट लेने का जरिया है. असल में ये ‘परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी’ चलाते हैं.
राजभर ने सपा से निष्कासित किए गए अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को लेकर भी बड़ा दावा किया और कहा कि वो तो पहले ही खुद से अलग हो चुके थे और अभी तो सपा से पांच और विधायकों को भी निकाला जाएगा. वहीं अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये ये मामले कोर्ट का है. हम 17 और 22 में लड़े हैं, 27 में भी लड़ेंगे.
योगी सरकार का जल बचाओ मिशन, सरकारी भवनों पर लगेगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
Source: IOCL





















