'राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली हारे और बिहार भी हारेंगे', ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी
UP News: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि हम उदाहरण दे रहे हैं, 1952 में बाबा साहब महाराष्ट्र से चुनाव लड़े और कांग्रेस ने 78 हजार वोट चोरी करवाया था और बाबा साहब चुनाव हार गए.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभाषपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर शनिवार (23 अगस्त) को बस्ती पहुंचे. इस दौरान वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, कैबिनेट मंत्री ने कहा की यह उनकी हताशा बोल रही है, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली हारे और बिहार भी हारेंगे. यह लोग अभी से मान गए हैं कि बिहार हार गए हैं, इस लिए अभी से माहौल बना रहे हैं कि हारने के बाद क्या बोलेंगे.
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि हम उदाहरण दे रहे हैं, 1952 में बाबा साहब महाराष्ट्र से चुनाव लड़े और कांग्रेस ने 78 हजार वोट चोरी करवाया था और बाबा साहब चुनाव हार गए. अगर कर्नाटक में वोट काटे गए, चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की और सरकार किसकी बनी कांग्रेस की, अगर गड़बड़ी और चोरी वाली सरकार है कर्नाटक ने तो रिजाइन दे दो. कांग्रेस की सरकार थी बीजेपी चुनाव लड़ी 282 सीट जीती, यह लोग वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. अभी 2024 के चुनाव में अगर चोरी करते तो 240 जीतते चांप कर जाते 500 सीट, यह सब झूठ बोल रहे हैं ऐसा कुछ नहीं है, यह लोग एक एक शगूफा छोड़ते हैं और भागते जाते हैं.
उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर सीएए है, जिसमें कहा गया मुसलमानों की नागरिकता छीनना चाहते हैं दो साल से ऊपर हो गए एक भी मुसलमान की नागरिकता गई क्या. फिर यह लोग बोले कि वक्फ कानून से मुसलमानों की संपत्ति छीन ली जाएगी. अब वह खत्म हो गया अब कोई नहीं चिल्ला रहा, अब यह वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब कोई कमजोर प्रधान जीता तो उस को हरवा कर अपनी पार्टी का प्रधान जितवा दिए. जिला पंचायत जो जीता उस को हरवा दिया, वोट चोरी करके प्रमुख जितवा लिए. यही लोग वोट चोरी की बात बोल रहे हैं.
माल ढुलाई की वजह से खाद की आ रही दिक्कत- ओपी राजभर
कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि इन लोगों को सीखना चाहिए कि आज की तारीख में एनडीए गठबंधन के जितने लोग हैं वह गांव में जा कर लोगों के बीच में है. और यह लोग ट्विटर और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. वहीं किसानों को खाद न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम आप की बात से सहमत हैं कि कुछ किसानों को खाद नहीं मिल रही माल ढुलाई की वजह से दिक्कत आ रही है. खाद की कोई कमी नहीं है, सरकार हर किसान को खाद देने के लिए कटिबद्ध है.
जातीय जनगणना पर भी ओपी राजभर दिया बयान
जातीय जनगणना पर ओपी राजभर ने बताया कि सरकार ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जातिवार जनगणना 2027 में होगी, चुनाव 2026 में होना है. साल 2011 की जनगणना के आधार पर पंचायत चुनाव समय पर होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























