NDA को मजबूत बनाने के लिए ओपी राजभर ने बनाई नई टीम, इन चेहरों को किया शामिल
UP Politics: लोकसभा चुनाव को देखते हुए ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं की नई सूची जारी कर दी है, ये सभी अब पार्टी की बात आगे रखेंगे.

Om Prakash Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अपनी पार्टी के उत्तर प्रदेश में प्रवक्ताओं की नई सूची जारी कर दी है. ओम प्रकाश राजभर की ओर से जारी हुई इस सूची में 13 लोगों के नाम हैं. हालांकि इसमें 10 लोग पहले से शामिल थे. तीन नए लोगों को सूची में जगह मिली है. जिन 3 नए लोगों को प्रवक्ता बनाया गया है उनके नाम राकेश द्विवेदी, सुजीत बंजारा और इजहार अली हैं.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश में कुल 13 प्रवक्ता हो गए हैं. इनमें ओमप्रकाश राजभर के छोटे बेटे अरुण राजभर पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता हैं. इनके अलावा सुनील अर्कवंशी, सुभाष चंद्र यादव, दयाराम भार्गव, शक्ति सिंह, पीयूष मिश्रा और उमाशंकर राजभर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.
इनके अलावा राघवेंद्र कुमार द्विवेदी, सुजीत बंजारा, जैनेंद्र अर्कवंशी, जितेंद्र भारती, इजहार अली और सुनील सिंह पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हैं. इन 13 प्रवक्ताओं के ऊपर पार्टी के मुद्दों के साथ ही एनडीए को डिफेंड करने की जिम्मेदारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने दी है.
नए प्रवक्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग
ओम प्रकाश राजभर अपने बोलने की शैली के लिए जाने जाते हैं तो वहीं उनके प्रवक्ताओं ने भी उनके बोलने की शैली को पकड़ने का प्रयास जारी रखा है. पार्टी के ये बनाए गए तीन नए प्रदेश प्रवक्ता पार्टी से जुड़े हुए मुद्दों के साथ-साथ एनडीए के मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे. पिछले दिनों एनडीए ने सभी घटक दलों के प्रवक्ताओं को दिल्ली बुलाकर उनको एनडीए के मुद्दों को रखने के लिए ट्रेनिंग दी थी.
लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज
अब इन नए प्रवक्ताओं को भी उस ट्रेनिंग की जानकारी पार्टी के अन्य प्रवक्ता देंगे. जिससे लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग मुद्दों को ये प्रवक्ता एनडीए की स्ट्रैटेजी के तहत अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रख सकें, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और 2024 के चुनाव में ये मजबूती से अपनी बात रख सकेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















