नोएडा के स्कूल में मासूम छात्रा से रेप, पुलिस ने महिला क्लास टीचर समेत दो आरोपी किए गिरफ्तार
UP News: पीड़ित छात्रा के परिजनों ने 10 अक्टूबर को इसकी शिकायत सेक्टर-20 थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इसी दिन आरोपी कर्मचारी निठारी निवासी नित्यानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Noida News: नोएडा के सेक्टर 27 स्थित एक नामी स्कूल के जूनियर विंग में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की छात्रा के साथ डिजिटल रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में सेक्टर-20 थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों में से एक बच्ची की क्लास टीचर और दूसरी सिक्योरिटी सुपरवाइजर है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों ने घटना को छिपाने की कोशिश की थी.
पुलिस ने बताया कि बच्ची सेक्टर-27 स्थित एक निजी स्कूल के जूनियर विंग में पढ़ती है. 10 दिन पहले बच्ची अचानक गुमसुम रहने लगी. स्कूल भी नहीं जा पा रही थी. जिसके बाद माता-पिता बेटी को डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने बताया कि उनकी बेटी के निजी अंगों के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है.
तब परिजन ने प्यार से बच्ची से घटना के बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया कि स्कूल में जो भैया प्लेट देते हैं, उन्होंने दो दिन पहले कुछ चुभाया है. तभी से दर्द हो रहा है. बच्ची के मुताबिक किसी को बताने पर उन्होंने मारने की धमकी भी दी थी. स्कूल परिसर में मासूम के साथ यह शर्मनाक हरकत 9 अक्टूबर को हुई, परिजन ने 10 अक्टूबर को इसकी शिकायत सेक्टर-20 थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इसी दिन आरोपी कर्मचारी निठारी निवासी नित्यानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
बच्ची के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर घटना को छिपाने और शिकायत करने पर बच्ची को डराने के आरोप लगाए थे. नोएडा पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि स्कूल के कार्यालय प्रशासक/सुरक्षा पर्यवेक्षक दयामय महतो तथा पीड़िता की क्लास टीचर मधु मेनघानी ने घटना को छिपाने की कोशिश की थी. जांच के दौरान इस बारे में सबूत मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कांग्रेस सांसद का दावा- खत्म हो जाएगा संविधान, कुछ साल में भारत में होगी रूस-चीन जैसी सरकार