नोएडा में चलती बाइक इश्क फरमा रहा था कपल, ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, पड़ गए लेने के देने
Noida Viral Video: ये वीडियो नोएडा एक्सप्रेस का है, जिसे पीछे से आ रही गाड़ी में बैठे युवकों ने बनाया है. इसमें युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है और लड़की उसे गले लगाकर बैठी है.

Noida Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में चलती हुई बाइक बार रोमांस करना एक कपल को भारी पड़ गया. जहां एक्सप्रेस वे पर चलती हुई बाइक पर ये दोनों रोमांस करते हुए जा रहे थे, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन पर मोटा जुर्माना लगाया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकती है कि लड़की बाइक पर उलटी दिशा से लड़के को गले से लगाकर बैठी हुई है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
ये वीडियो नोएडा एक्सप्रेस का बताया जा रहा है, जिसे इस बाइक के पीछे से आ रही गाड़ी में बैठे युवकों ने बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है ये प्रेमी जोड़ा जान जोखिम में डाल एक्सप्रेसवे पर इश्क फरमा रहा रहा. इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है जबकि लड़की के हाथ में हेलमेट है. ये दोनों न सिर्फ अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं बल्कि दूसरे के लिए भी खतरा बन गए.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में लड़का बाइक चला रहा है और लड़की उसको गले लगाकर बैठी है. दोनों ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी डर के एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते दिखाई दे रहे हैं. आसपास से भी तेजी से गाड़िया गुजरते देखी जा सकती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं और लोग इस पर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इन दोनों के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं लोगों का कहना है कि ऐसे लोग दूसरों के लिए भी खतरा बन जाते हैं. जरा सी चूक से कोई भी हादसा हो सकता है.
वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. जिसके बाद इस जोड़े को चलती बाइक पर रोमांस करना भारी पड़ गया. पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की और 53,500 रुपये का चालान काट दिया है. पुलिस ने युवक को दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की भी चेतावनी दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















