पुलिस ने शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट के कई मामले सुलझाने का किया दावा
नोएडा पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आए लुटेरें के पास से पुलिस ने साढ़े छह हजार रूपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

नोएडा, एजेंसी। शहर की पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान बेच कर एकत्र किए गए साढ़े छह हजार रूपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली पुलिस ने सेक्टर तीन के पास से, एक सूचना के आधार पर हैप्पी और राहुल नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हैप्पी और राहुल के पास से लूट का सामान बेच कर एकत्र किए गए साढ़े छह हजार रूपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की कई वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी ये बदमाश पुलिस द्वारा 6 बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























