Noida Crime News: नोएडा में पिता बना हैवान, पत्नी से विवाद होने पर 6 साल की बेटी को माचिस की तीली से दागा, मुकदमा दर्ज
Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के नोएडा (Noida) में एक पिता पर अपनी 6 साल की बेटी को माचिस की तीली से दागने का आरोप लगा है.

Noida Crime News: कहते हैं बाप-बेटी का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अहम रिश्ता होता है जिसमें बेशुमार प्यार होता है लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के नोएडा (Noida) से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर किसा का दिल पसीज जाएगा. यहां एक पिता पर आरोप लगा है कि उसने अपनी छह साल की मासूम बच्ची को माचिस की तीली से दागा है. इस मामले में एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर मासूम के पिता की तलाश कर रही है.
पति-पत्नी में रहता था विवाद
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-21 में रहने वाले राजेश रांगरा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके पड़ोस में गणेश नाम का व्यक्ति कर्मचारी आवास में रहता है. जिसकी पत्नी उनके घर के पास एक घर में काम करने आती थी. लेकिन गणेश का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था जिसकी वजह से उसकी पत्नी एक दिन अपनी एक बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई. लेकिन अपने पीछे एक बेटा और बेटी गणेश के पास ही छोड़ गई. गणेश अब उन दोनों के साथ वहां रहता है.
Prayagraj: गंगा सफाई में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर चल सकता है क्रिमिनल केस, HC ने मांगा ब्यौरा
6 साल की मासूम ने बताई पिता की सच्चाई
वहीं शिकायत के मुताबिक गणेश की छह साल की बेटी राजेश रांगरा उसके घर आई और तभी उसने पिता गणेश द्वारा उसे माचिस की तीली से दागने के बारे में उसे बताया. थाना प्रभारी ने बताया कि रांगरा ने इस मामले की शिकायत बाल कल्याण समिति से की. समिति ने मामले की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को इस मामले में रांगरा ने थाना सेक्टर-20 में शिकायत दी है. उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस ने धारा-324 के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता के पिता की तलाश शुरू कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















