नेहा कक्कड़- आदित्य नारायण की बैचलर पार्टी की फोटो आईं सामने, जश्न में दिखा नेहा कक्कड़ का जलवा
दिग्गज सिंगर नेहा कक्कड़ अभी सिंगिंग शो इंडियन आइडल में नजर आ रही हैं। इस बीच नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की खबरें भी सामने आ रही हैं। नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण वैलेंटाइन डे यानि की 14 फरवरी को शादी करेंगे।

नेहा कक्कड़ और आदित्या नारायण की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इंडियन आइडल के हर एपिसोड में दोनों की शादी की कोई ना कोई रस्म दिखाई जाती है।
इस हफ्ते कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन के लिए आए थे और आदित्य और नेहा की बैचलर पार्टी भी हुई। बैचलर पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
View this post on InstagramLaal Inke dil ka Haal hai !!! @nehakakkar and @adityanarayanofficial ki love story !!!
नेहा कक्कड़ अपनी बैचलर पार्टी को सेलिब्रेट करती दिखाई दे रही हैं। इस पार्टी में नेहा कक्कड़ काफी खूबसूरत भी दिख रही हैं।
नेहा ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है और वो कैमरे की ओर पोज दे रही हैं। नेहा कक्कड़ ने दुल्हन की तरह 'ब्राइड टू बी' के ग्लासेस लगा रखे हैं।
View this post on Instagram@adityanarayanofficial and @nehakakkar ke beech @kartikaaryan kahan se aa gaye ??????
वहीं आदित्य नारायण ने नेहा कक्कड़ को अलग ही अंदाज में प्रपोज किया और फिर उनके हाथ में एक गुलाब का फूल दिया। वहीं नेहा कक्कड़ खुशी से झूम उठती है। फोटो को देख कर उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
एक फोटो में आदित्य नेहा को केक खिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं। आदित्य और नेहा ने इस जश्न को बड़े धूमधाम से मनाया।
सेट पर आदित्य और नेहा की सिजलिंग केमेस्ट्री देखी गई। दोनों ने स्टेज पर रोमांटिक अंदाज में डांस किया। दोनों आंखों में आंखें डाले अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं।
शो के सेट पर दोनों की शादी तो हो ही जाएंगी, लेकिन क्या रीयल लाइफ में भी ये कपल सात फेरे लेंगे या नहीं? वैल ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
Source: IOCL





















