'सबसे शर्मनाक और अमानवीय...' RCB के जश्न में मची भगदड़ पर बोले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद
RCB Bengaluru Stampede News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ के दौरान कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है.

RCB Bengaluru Stampede News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पहला आईपीएल खिताब जीतने का जश्न बुधवार को मातम में बदल गया जब जश्न में शामिल होने के लिये चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसकों के उमड़ने से मची भगदड़ में कम से कम 11 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. खिलाड़ियों का सम्मान समारोह हालांकि स्टेडियम के भीतर जारी रहा.
टीम की एक झलक पाने के लिये स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं रख सकी. इसके लिये हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा. ये प्रशंसक स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में प्रवेश द्वार के बाहर ही भगदड़ का शिकार हो गए.
क्या बोले नगीना सांसद?
इस घटना पर नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न में आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मृत्यु की खबर अत्यंत पीड़ादायक और हृदय विदारक है. खेल का उत्सव मातम में बदल गया. जीत की खुशी में मानव जीवन की अनदेखी, सुरक्षा इंतज़ामों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में प्रशासन की विफलता ने 11 परिवारों को उजाड़ दिया.
उन्होंने लिखा कि सबसे शर्मनाक और अमानवीय बात यह रही कि इतने लोगों की जान चली जाने के बावजूद कार्यक्रम चलता रहा, न कोई संवेदना, न कोई जिम्मेदारी. हम कर्नाटक के सीएम से माँग करते हैं कि— इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच हो, मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवज़ा और समर्थन मिले, और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए इसके लिए ज़िम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई हो. जिन्होंने अपनों को खोया है, हम उनके साथ हैं. यह सिर्फ हादसा नहीं, एक प्रशासनिक और मानवीय विफलता है.
UP Caste Census: जातीय जनगणना की तारीखों के बीच अखिलेश की पहली प्रतिक्रिया, कहा- मतलब जब...
गंभीर रूप से घायलों का इलाज वैदेही अस्पताल और बोवरिंग अस्पताल में चल रहा है. वहीं उप मुख्यमंत्री डी के शिवाकुमार ने कहा ,' भीड़ अनियंत्रित हो गई और पुलिस के लिये मुश्किल हो गया था जिससे हमें जुलूस रोकना पड़ा.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























