'प्रियंका गांधी को खून की जरूरत होगी तो...' वायनाड सांसद पर नगीना MP चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान
Chandrashekhar Azad ने वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. नगीना सांसद ने कहाकि मैं उन्हें बहन कहता हूं,

Chandrashekhar Azad News: नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कांग्रेस पार्टी और राहुल व प्रियंका गांधी से रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि वो प्रियंका गांधी (वायनाड सांसद) को अपनी बहन मानते हैं और उनके लिए अपना खून तक देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं आज भी उन्हें बहन और दीदी ही बोलता हूं.
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया ने अपनी पार्टी और आगे की रणनीति को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने रिश्तों पर भी खुलकर बोला. नगीना सांसद से जब ये पूछा गया कि उनका राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो प्रियंका गांधी को बहन मानते हैं.
प्रियंका गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि "मैं आज भी प्रियंका गांधी को दीदी और बहन बोलता हूं... और उनको कभी खून की भी जरूरत होगी तो याद करके देख लें, बता देंगे की भाई बहन का रिश्ता कैसा होता है?" इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि मैं देश की किसी भी बेटी के लिए जिसकी रक्षा सुरक्षा या मैं कोई मदद कर सकता हूं मैं उसके लिए 24 घंटे खड़ा रहूंगा.
एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में जब आसपा मुखिया से इस दौरान जब उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ विलय को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के मिलने से मकसद पूरा नहीं है. हमारा वैचारिक आंदोलन अलग है.
वक्फ अधिनियम पर लखनऊ JPC बैठक में क्या हुआ? योगी सरकार के मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
दरअसल चंद्रशेखर आजाद पर साल 2023 में हमला हुआ है. उनकी कार पर गोली चलाई गई थी, जिसमें एक गोली उनकी कमर को छूते हुए निकल गई थी. इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उनसे अस्पताल में जाकर मुलाक़ात की थी और उनका हालचाल जाना था. जिसके बाद से ही उनकी कांग्रेस से करीबी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं थी. हालांकि लोकसभा चुनाव में उन्होंने अकेले चुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस चंद्रशेखर आजाद को इंडिया गठबंधन में शामिल करने के हक में थी.
Source: IOCL





















