मुजफ्फरनगर महापंचायत से पहले राकेश टिकैत ने खुद पर हमले के पीछे जताया यह शक, कहा- इसमें कोई...
Muzaffarnagar Mahapanchayat News: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने खुद पर हुए हमले को लेकर एक बयान जारी किया है. टिकैत ने इस हमले पर अपना शक एक गैंग पर जताया है.

Muzaffarnagar Mahapanchayat News: मुजफ्फरनगर में महापंचायत से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बयान जारी किया है. उन्होंने खुद के साथ हुई अभद्रता और धक्का मुक्की पर कहा है कि इसके पीछे कोई गैंग है. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली मे कुछ लोग माहौल खराब करने के उद्देश्य से मौजूद थे. जन आक्रोश रैली के दौरान जो भी हुआ उस पर पुलिस प्रशासन काम करें,पुलिस की चूक है या नहीं उसकी जांच हो.
किसान नेता ने कहा कि अपने ही घर(गृह जनपद) मे पहली बार हमारी साथ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. महापंचायत को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि बड़ी संख्या मे किसानो की भीड़ जुटना शुरू हो गई, वही बड़ा निर्णय लिया जायेगा. इस दौरान राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के प्रकरण में सरकार कोई टाइट फैसला ले अगर हमारी जरूरत है तो हम साथ है.
बता दें मुजफ्फरनगर सिटी के GIC मैदान में भाकियू की महापंचायत होनी है जिसको समाजवादी पार्टी ने पूर्ण समर्थन दिया है. समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक,विधायक अतुल प्रधान, सपा जिला अध्यक्ष, सहित सपा के नेता महापंचायत में पहुंचे हैं.
मथुरा: मुस्लिम परिवार के 8 सदस्यों ने अपनाया हिंदू धर्म, कहा- '3 सालों से अपनी जड़ों की...'
सपा विधायकर ने किया हमले का विरोध
दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पर हमले पर सपा विधायक शाहिद मंजूर ने सरकार को घेरा है और कहा है कि लोग संविधान और कानून से ऊपर हो जाएंगे तो नतीजे राकेश टिकैत पर हमले की तरह सामने आएंगे. जबसे ये सरकार आई नई परंपरा शुरू हुई, ये किसने हक दे दिया मारपीट करोगे. देश में नफरत और गुंडागर्दी का माहौल, ठीक नहीं है. जहां राकेश टिकैत जैसे लोग हैं वहां धक्का मुक्की की क्या जरूरत? छड़ी और डंडा मारने की जरूरत क्या है? किसने हक दिया, सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद संविधान के अधिकारों का हनन हो रहा है. जो छोटे छोटे समूह राजनीति और डेमोक्रेसी में विश्वास नहीं करते वो ऐसी घटनाएं कर रहें हैं, कोई महंत बनकर बकवास कर रहें हैं कहीं कोई सेना के नाम पर दादागिरी और बदमाशी करते हैं. उद्दंडता पराकाष्ठा पर है. पहले रामजीलाल सुमन और फिर टिकैत पर हमला सरकार को चाहिए इसमें सख्त एक्शन ले. (सनुज शर्मा के इनपुट के साथ)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















