Umar Ansari Arrest: मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, किस मामले में पुलिस ने लिया एक्शन?
Umar Ansari Arrest News: माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर अदालत में जाली दस्तावेज पेश करने के आरोप लगा है. ये मामला उसके पिता की संपत्ति से जुड़ा है.

माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे लखनऊ स्थित दारुलशफा स्थित उसके भाई और सुभासपा नेता अब्बास अंसारी के घर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस उसे गाजीपुर ले आई है. उमर पर मोहम्मदाबाद थाने में फर्जी दस्तावेज और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है.
उमर अंसारी पर रविवार को अदालत में जाली दस्तावेज पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला उनके पिता की जब्त की गयी संपत्तियों को छुड़ाने के लिए दायर एक याचिका से जुड़ा है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा ये कार्रवाई की गई है.
कोर्ट में फर्जी दस्तावेज जमा करने का मामला
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक उमर को जिला पुलिस ने राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार किया. उमर पर आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त की गई अपने परिवार की संपत्तियों को छुड़ाने के लिए अदालत में एक याचिका दायर करके अपना दावा सही साबित करने के लिये जाली दस्तावेज अदालत में पेश किए.
गाजीपुर में उमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बयान के अनुसार उन दस्तावेजों पर कथित तौर पर उमर की मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर हैं. अफशां फरार है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी की गतिविधि का पता चलने पर उमर अंसारी के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
उमर की गिरफ्तारी के बाद मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. उमर अंसारी के बड़े भाई और सुभासपा के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भी ये जानकारी दी. अब्बास ने लिखा कि उनके भाई उमर को पुलिस हिरासत में ले गई है.
Source: IOCL
























